Home अधौरा अधौरा की ओर जा रही पिकअप पलटी, डेढ़ दर्जन लोग घायल

अधौरा की ओर जा रही पिकअप पलटी, डेढ़ दर्जन लोग घायल

ns news

Bihar: कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा थाना क्षेत्र के श्रवणदाग गांव से अधौरा की ओर जा रही पिकअप टोड़ी गांव के समीप कच्ची सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे डेढ़ दर्जन यात्री जख्मी हो गए हैं, पिकअप पर सवार यात्री के अनुसार संभवत चालक ने शराब पी रखी थी, घायलों को अधौरा की ओर जा रहे ट्रैक्टर पर लादकर अधौरा पीएचसी पहुंचाया गया, वहीं घटना के बाद पिकअप चालक फरार है, घायलों का इलाज चल रहा है, वहीं पांच महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घायलों में श्रवणदाग गांव के यशोदा देवी, भंगियां देवी, उर्मिला देवी, सुमन देवी, जयप्रकाश राम, संदीप कुमार, मीना देवी, टोड़ी गांव के फुलवा कुंवर, उर्मिला देवी, रामरती देवी, ललिता देवी, मुखिया यादव, रामजन्म यादव, जगन यादव, रामपति सिंह, अर्जुन सिंह तथा बानोदाग गांव की बैजन्ती देवी शामिल हैं, घटना के बाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को थाने ले आयी।

Exit mobile version