Home औरंगाबाद औरंगाबाद में युवती ने पांच सहेलियों के साथ खाया जहर, तीन की...

औरंगाबाद में युवती ने पांच सहेलियों के साथ खाया जहर, तीन की मौत

ns news

Bihar: औरंगाबाद जिले में एक युवती ने अपनी पांच सहेलियों के साथ जहर खा लिया जिसमें 3 की मौत हो गई है वहीं तीन की हालत गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी प्रेम कहानी का खुलासा होने के डर से अपनी सहेलियों को जहर खिलाया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के कामसा से थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में रहने वाली युवती मैट्रिक पास कर चुकी थी उसका अपने चचेरे भाई के साला गुरारू थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी युवक के साथ प्रेम संबंध था इसकी जानकारी उसकी सभी पांच सहेलियों को भी थी जिसके बारे में वह अक्सर उनसे बात करती थी।

कुछ समय बाद युवती ने शादी करने का फैसला किया पर प्रेमी ने इस बात से इनकार कर दिया पहले तो लगा कि युवक उसके साथ मजाक कर रहे है लेकिन उसने हर बार शादी से इनकार किया इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ शादी की बात करने पर प्रेमी ने मना कर दिया ऐसे में युवती निराश हो गई और उसने अपनी सहेलियों को भी इस बारे में बताया।

युवती ने सभी सहेलियों को यह बात किसी को नहीं बताने कसम खिलाई लेकिन फिर भी युवती को डर था कि यह भेद खुल ना जाए इसलिए उसने सभी को कसम देकर जहर खाने के लिए राजी किया, शुक्रवार को घर से करीब 1:30 बजे सभी सहेलियों को लेकर बधार निकली फिर सभी को सल्फास खिला दिया जहर खाने के बाद सभी बधार में ही बेहोश हो गई किसी के मुंह से झाग निकल रहा था तो कोई पाने के लिए तड़प रही थी दिन ढलने पर गांव के कुछ लोग जैसे ही बधार के तरफ निकले तो देखा कि वहां 6 लड़कियां बेहोश पड़ी थी।

आनन फानन में तत्काल ग्रामीणों के द्वारा सभी को इलाज के लिए मथुरापुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती समेत तीन किशोरियों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है वही इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Exit mobile version