Home गया मोबाइल फोन टावर को शटडाउन कर मोबाइल कंपनियों को पहुंचाया करोड़ों का...

मोबाइल फोन टावर को शटडाउन कर मोबाइल कंपनियों को पहुंचाया करोड़ों का नुकसान

ns news

Bihar:  मोबाइल फोन टावर को शटडाउन कर मोबाइल कंपनियों को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने के मामले में 6 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है इन 6 लोगों ने ही मिलकर पूरे बिहार के मोबाइल नेटवर्क को ठप करने का षड्यंत्र रचा था जिसके बाद इंडस कंपनी के ओएसडी प्रमोद कांत के बयान पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

प्रमोद कांत ने जिला पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से इंडस कंपनी टावर के ओएसडी पद पर तैनात है इसका जोनल स्तर पर मुख्यालय गया ही है, इसका जोनल स्तर पर गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और शेखपुरा जिला आता है, गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में भुलाही खरखुरा मोहल्ले में टावर लगा है।

टावर मालिक द्वारा गार्ड के रूप में अपने स्तर से थर्ड पाटीदार रखा गया है गया जोनल में कुल 862 स्थानों पर टावर लगे हैं इसमें से 115 टावर को बीते 29 मार्च को करीब 10 बजे शटडाउन कर दिया गया शटडाउन की सूचना मिलते ही इंडस टावर के पदाधिकारियों के साथ भ्रमण करने निकले तो अरवल सीआई के द्वारा बताया गया कि टावर को थर्ड पार्टी के द्वारा निजी लाभ के लिए शटडाउन किया गया है।

छानबीन में पता चला कि पांच लोगों ने षड्यंत्र रच कर पूरे बिहार में 29 मार्च को शटडाउन कराया इसमें गया जोनल स्तर पर इंडस टावर कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है वही इस संबंध में डेल्हा थाना अध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि इंटेक्स कंपनी के ओएसडी रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है संबंधित मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version