Home मोहनिया उत्पाद विभाग को चकमा दे भाग रहे शराब तस्कर की खेत में...

उत्पाद विभाग को चकमा दे भाग रहे शराब तस्कर की खेत में फंसी कार, 2 गिरफ्तार

शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा 2 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। दरसल विधान सभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। जिसे लेकर उत्पाद विभाग एवं कैमूर पुलिस यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी बिच मंगलवार को उत्पाद विभाग को चकमा दे कर भार रहा कार सवार तस्कर फंस गए। भागने के प्रयास में उनकी कार मोहनियां थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के बधार में फंस गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थानाजिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से शराब तस्करों को पकड़ लिया। वही जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो कार से 87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान यूपी के गाजीपुर के ककरही ग्राम निवासी सब्बू यादव व भीष्म यादव के रूप में की गई है। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से एक कार मोहनियां की तरफ आ रही है। जिसमें शराब रखी हुई है। बरेज गांव के समीप उनके नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम कार का इंतजार कर रही थी। कार सवार तस्कर जैसे ही बरेज के पास पहुंचे तभी उनकी नजर उत्पाद विभाग की पुलिस पर पड़ी।

वे हड़बड़ी में जीटी रोड को छोड़कर बेलौड़ी गांव की तरफ भागे। गांव के समीप सड़क छोड़कर खेत का रास्ता पकड़ लिए। बारिश के कारण खेत में कार फंस गई। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंच गई। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जिससे शराब तस्करों को भागने का मौका नहीं मिला। कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 87 लीटर शराब बरामद हुई। शराब के साथ कार को जप्त करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया।

 

Exit mobile version