Home मोहनिया अज्ञात युवती की ट्रेन से कटकर हुई मौत

अज्ञात युवती की ट्रेन से कटकर हुई मौत

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन से करीब 200 मीटर पूरब डीएफसीसी रेल लाइन में मालगाड़ी से कटकर एक युवती की मौत हो गई। फ़िलहाल अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जीआरपी ने बताया की मंगलवार को भभुआ रोड स्टेशन से 200 मीटर पूरब डीएफसीसी रेल लाइन में मालगाड़ी से कटकर एक युवती की मौत हो गई। जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष होगी। जिसने भूरे व काले रंग की साड़ी पहनी थी।

वही शव को जीआरपी थाना परिसर में रखकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव की पहचान होने पर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पहचान नहीं होने की स्थिति में सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराकर 72 घंटे तक रखा जाएगा। इसके बाद जीआरपी द्वारा दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

 

 

 

Exit mobile version