Home गोपालगंज गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने कार से बरामद किया 233...

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने कार से बरामद किया 233 किलो चांदी की ईंटें

ns news

Bihar: गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने 233 किलो चांदी बरामद की है, इस मामले में गिरफ्तार तस्करों के द्वारा इससे सम्बंधित किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं सौंपा गया, उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के बाद कुचायकोट पुलिस को यह मामला सौंप दिया है अब पुलिस इन तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुचायकोट थाना

गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता और ड्राइवर शिव शंकर महतो बताए जा रहे हैं पुलिस टीम के समक्ष पूछताछ में कई बार तस्करों ने अपने बयान भी बदलें, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कार से बरामद किए गए चांदी का वजन किया गया तो कुल 232 किलो 950 ग्राम पाया गया है बाजार में इनकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है।

बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में चांदी कानपुर से दरभंगा लेकर जाया जा रहा था उत्पाद विभाग के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उत्पाद विभाग उत्तरप्रदेश से आने वाली गाड़ियों की जांच कर रही थी जांच के दौरान पुलिस को देखकर कार सवार ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर कार को जब्त कर लिया इसके बाद जब कार की बारीकी से जांच पड़ताल की गई तो पीछे की सीट के नीचे तहखाना मिला तहखाने के अंदर चांदी के ईट मिले जिसके बाद कार सवार चालक समेत एक तस्कर को हिरासत में ले लिया गया।

Exit mobile version