Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार की एक ई-रिक्शा मुडा़न के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस कारण से ई-रिक्शा पर सवार तीन छात्राएं घायल गई है जिनमें से दो की स्थिति गंभीर थी जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में 15 वर्षीय अंशु कुमारी पिता मुन्ना सिंह, 16 वर्षीय आरती कुमारी पिता अनिल सिंह, 15 वर्षीय गुड़िया कुमारी पिता दिनेश कुमार सिंह सभी वर्ग 10 की छात्राएं हैं, इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय से पढ़कर अपने घर लौट रही थी।
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए छात्र आरती कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं अंशु कुमारी ने बताया सभी तीन छात्राएं बिड्डी मोड़ के समीप ई-रिक्शा पर घर जाने के लिए बैठी थी ई-रिक्शा चालक के द्वारा काफी तेज गति से ई-रिक्शा चलाए जा रहा था।
अवंखरा मोड़ के समीप तेज गति में ई-रिक्शा चालक के द्वारा रिक्शा को मोड गया, जिसमें ई-रिक्शा पलट गया ई-रिक्शा के नीचे आरती कुमारी एवं अंशु कुमारी दब गई, जिसमें अंशु कुमारी के हाथ में फ्रैक्चर है जबकि आरती कुमारी के पैर में फ्रैक्चर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें हैं जबकि गुड़िया कुमारी को मामूली चोटे आई हैं।
वहीं चिकित्सक द्वारा घायल तीनों छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद अंशु कुमारी एवं आरती कुमारी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज जारी है।