Home चैनपुर ई-रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से जख्मी हुई युवती को किया गया...

ई-रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से जख्मी हुई युवती को किया गया रेफर

बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए

Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर के पास ई रिक्शा पर सवार होकर जा रही एक युवती ई रिक्शा के पलट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें तत्काल रेफर कर दिया गया है, घायल युवती की पहचान चांदनी कुमारी पिता मनोज सिंह ग्राम सरेया थाना मोहनिया के निवासी के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए
बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी कुमारी मोहनिया से अवखरा पहुंची और वहां से ई रिक्शा पर सवार होकर सिकंदरपुर किसी बाबा के पास जा रही थी, सिकंदरपुर पहुंचने के पहले ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर चार्ट में पलट गई।

जिसमें अन्य यात्री भी बैठे हुए थे जो किसी तरह से कूदकर बाहर निकल गए, मगर चांदनी कुमारी के पैर पर ही ई रिक्शा की बैटरी झटके में पलट गई, जिससे चांदनी के पैर पुट गया, जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर कर दिया गया है।

वहीं से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, दुर्घटना की सूचना मिली थी घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया, सिकंदरपुर के पास से ई रिक्शा चालक भाग निकला है ई रिक्शा चालक कौन था जिसकी जानकारी नहीं मिली है।

Exit mobile version