Home मोहनिया अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गेहूं काट घर लौट रहे किसान समेत एक...

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गेहूं काट घर लौट रहे किसान समेत एक बालक की मौत तीन घायल

दुर्घटना

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बालक समेत दो की मौत हो गई बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर सदासपुर गांव के समीप खेत से गेहूं काट कर लौट रहे एक किसान की बाइक के धक्के से मौत हो गई बाइक पलटने से उस पर सवार दो युवक भी घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं बुधवार को ट्रैक्टर से गिरने से एक 3 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना

जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के सदासपुर ग्राम निवासी रामबचन धोबी का जीटी रोड पर उत्तर में खेत है जिसमें गेहूं के फसल लगी है गेहूं काटकर मंगलवार की रात में लौट रहे थे इसी दौरान गांव के समीप जीटी रोड पार करते समय मोहनिया की तरफ से चेकपोस्ट की तरफ आ रही तेज रफ्तार की बाइक ने धक्का मर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए दुर्घटना के बाद बाइक भी सड़क पर पलट गई जिससे उस पर सवार दो लोग घायल हो गए घायलों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा ग्राम निवासी रामानंद तिवारी के पुत्र अजय तिवारी व धर्मेंद्र तिवारी के पुत्र अजय कुमार तिवारी का नाम शामिल है, दोनों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया।

अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी रामबचन धोबी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया बाइक सवार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया दोनों को भी बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है।

वहीं थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में बुधवार को ट्रैक्टर से गिरने से एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई बताया जा रहा है कि कुर्रा ग्राम निवासी राजू आलम ट्रैक्टर से गेहूं का बोझा खलिहान से ला रहे थे उनका पुत्र उनके गोद में बैठा था अचानक उन्होंने ट्रैक्टर का ब्रेक लिया जिसके झटके से उनका पुत्र जमीन पर गिर पड़ा ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से उसे गंभीर चोटें आई, घायल पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद दोनों मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version