Home चैनपुर कहीं अज्ञात कारणों से तो कहीं फसल अवशेष में लगाई गई आग...

कहीं अज्ञात कारणों से तो कहीं फसल अवशेष में लगाई गई आग से मचा हुआ है तांडव दो पशु सहित कई सामान राख

Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी एवं मलिक सराय में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण ग्राम सिरसी में मड़ई में बांधे गए दो पशु सहित मड़ई में रखे अन्य सामान जलकर राख हो गए, जबकि मलिक सराय में समरसेबल से पटवन के लिए खेतों में बिछाया गया पाइप जलकर बर्बाद हो गया, इसके साथ ही पशुओं के लिए रखा गया चारा भी सभी जलकर बर्बाद हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इस अगलगी से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसी के निवासी सुखराम राम पिता श्यामरथी राम की झोपड़ी में दोपहर 12 बजे के करीब अचानक आग लग गई, उस झोपड़ी में एक गाय एवं उसका एक बछड़ा बंधा हुआ था, आग लगने की सूचना लोगों को देर से मिली जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक गाय एवं बछड़े जल चुके थे, इसके साथ ही मड़ई में रखी गई अन्य सामग्री भी जलकर राख हो गई, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और आग को बुझाया गया मगर तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था, आस पड़ोस में आग फैलने से बच गए, गृह स्वामी के मुताबिक इस अगलगी के कारण 60 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं दूसरा मामला ग्राम मलिक सराय में खेतों में पड़े फसल के अवशेष में अज्ञात कारणों से आग लग गई, किसी के द्वारा बताया जा रहा है कि कोई चुपके से आग लगा दिया है, तो किसी के द्वारा कुछ अन्य मगर इस अगलगी के कारण ग्राम मलिक सराय के निवासी भूपेंद्र नारायण सिंह के चेंबर में लगे समरसेबल के सहारे खेत में बिछाए गए पटवन के लिए पाइप जलकर बर्बाद हो गई इसके साथ ही पशुओं के लिए रखा गया चारा भी बुरी तरह से जलने से बर्बाद हो गया।

जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सिरसी में आग लगने की सूचना मिली थी, जहां हल्का कर्मचारी सोनू सिंह को भेजा गया जिनके द्वारा जांच करके रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें एक गाय एवं एक बछड़ा जलने की बात बताई जा रही है साथ ही मड़ई में रखे गए कुछ अरहर एवं बांस बल्ली जलने की बात बताई गई है, मलिक सराय से आग लगने की सूचना प्राप्त नहीं है। सिरसी के अगलगी के जांच रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version