Home मोहनिया दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोग हुए घायल , 1 रेफर

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोग हुए घायल , 1 रेफर

घायलों का इलाज करते चिकित्सक

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां-स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगो के घायल होने का मामला सामने आया है। जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के समीप भभुआ मोहनिया पथ के बगल में बने दैत्यराज बाबा मंदिर के पास बाइक व ई रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे 7 लोग घायल हो गए। घायल लोगो में  भभुआ थाना क्षेत्र के सोनडिहरा ग्राम निवासी सत्येंद्र पासवान की पत्नी कस्तूरा देवी, शर्मा राम की पत्नी बिगनी देवी, मचियांव ग्राम निवासी स्वर्गीय भोला साह की पत्नी मधु देवी व पुत्र वकील कुमार, चौबेपुर रामनिवासी लालमोहन राम की पत्नी मंजू देवी तथा बाइक सवार सोनहन थाना क्षेत्र के कैंथी ग्राम निवासी बलिस्टर राम, उनकी पत्नी सोमरी देवी तथा रविंद्र राम के पुत्र शिवम कुमार का नाम शामिल है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News बताया जा रहा है की एक ई रिक्शा मोहनियां से मचियांव गांव जा रहा था। इसी दौरान भभुआ मोहनिया पथ पर दुर्गावती नदी से उत्तर दैत्य राज बाबा मंदिर के समीप भभुआ की तरफ से आ रहे बाइक की  ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों पर सवार 10 लोग घायल हुए। घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डा0 विंध्याचल सिंह ने उनका इलाज किया।

वही गंभीर रूप से घायल बलिस्टर राम को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। चिकित्सक ने बताया कि उक्त घायल की जांघ की हट्टी टूट गई है। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदनी चौक पर आंबेडकर पार्क के समीप सड़क पार कर रही अमेठ ग्राम निवासी रमाशंकर राम की पत्नी निभा देवी बाइक की चपेट में आ गई जिसके कारण घायल हो गईं। जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

Exit mobile version