Home मोहनिया भभुआ रोड स्टेशन पर उपद्रव के मामले में 22 नामजद और 300...

भभुआ रोड स्टेशन पर उपद्रव के मामले में 22 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर बवाल के मामले में 22 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जीआरपी ने उपद्रव के दौरान पकड़े गए 22 युवकों को जेल भेज दिया है, दरअसल सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए नियम अग्निपथ के विरोध में गुरुवार को भभुआ रोड स्टेशन पर सेना अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा जिसके बाद प्रशासन सख्त हो गया है, उपद्रव के दौरान 22 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था वहीं जीआरपी थाने में 22 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ गुरुवार की रात प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

प्राथमिकी में नामजद 22 अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुक्रवार को गया के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, इस संबंध में मोहनिया डीएसपी फ़ैज़ अहमद खान ने बताया कि गुरुवार को भभुआ रोड स्टेशन पर हुए बवाल में रेलवे को काफी नुकसान हुआ है उपद्रवियों के पत्थरबाजी से थाना के एक एसआई और एक पुलिस जवान का सिर फट गया जिला के अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया इस दौरान उपद्रवियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और लाठीचार्ज भी किया।

इस दौरान 22 युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई इसके अलावा तीन सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वीडियोग्राफी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, कानून को हाथ में लेने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा यह बहुत ही गंभीर मामला है।

Exit mobile version