Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खारिगांवा एवं हाटा में वाहन चालकों से रंगदारी टैक्स वसूलने के मामले को लेकर वाहन चालकों के द्वारा दो अलग-अलग आवेदन देते हुए दो लोगों के विरुद्ध दो प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम प्राथमिकी ग्राम अमांव के निवासी जयप्रकाश यादव पिता बच्चूलाल यादव के द्वारा दर्ज करवाई गई है, जिनके द्वारा बताया गया है वह ई रिक्शा चलाते हैं हाटा के सुदामा यादव पिता गोपाल यादव के द्वारा बराबर रंगदारी में पैसों की मांग की जाती है नहीं देने पर गाली गलौज और मारपीट करते हैं, इस कारण से सभी ई रिक्शा चालक काफी परेशान है।
वहीं दूसरी प्राथमिकी ग्राम अमांव के निवासी केदारनाथ गोंड पिता बिहारी गोंड के द्वारा दर्ज करवाई गई है जिनके द्वारा बताया गया है खरिगांवा से हाटा बाजार के लिए ई रिक्शा चलाने का कार्य करते हैं ग्राम खरिगांवा के निवासी बब्बन यादव पिता स्वर्गीय टप्पू यादव सहीत खरिगांवा के चार और व्यक्ति के द्वारा अक्सर रंगदारी टैक्स की मांग की जाती है, नहीं देने पर ई रिक्शा नहीं चलने की बात बताते हुए गाली गलौज और मारपीट किया जाता है, प्रतिदिन के गाली गलौज और धमकी से परेशान होकर थाने में शिकायत की गई है।
मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया ई-रिक्शा चालकों से रंगदारी टैक्स वसूलने के मामले में दो अलग-अलग आवेदन प्राप्त हुए थे, प्रथम आवेदन हाटा से जब भी दूसरा आवेदन खरिगांवा से प्राप्त हुआ है दोनों जगह पर दो अलग-अलग लोगों के द्वारा मारपीट करते हुए रंगदारी टैक्स की मांग की बात बताई गई है, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।