Home पटना अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती

अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती

Bihar: पटना जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनीत नगर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक घर में मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों के द्वारा स्वजनों को पिस्तौल व चाकू की नोक पर बंधक बना करीब 30 लाख  की डकैती को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पीड़ित स्वजन के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में पीड़ित गृह स्वामिनी सविता देवी व बहू पिंकी देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6:20 बजे  आधा दर्जन अपराधी मुख्य दरवाजा खटखटाया। गृहस्वामनी के द्वारा जैसे ही दरवाजा खोला गया डकैत घर के अंदर घुस गए और सास व बहू को बंधक बना उनके गोद में रहे बच्चियों प्रियांशी व देवयांशी के गले पर पिस्तौल व चाकू सटाकर जेवरात व रुपये के संबंध में पूछा। गृहस्वामिनी के अनुसार घर के बाहर एक अपराधी पिस्तौल लेकर खड़ा था। घर में घुसे अपराधी एक-एक कमरे में रखे आलमीराें को तोड़कर मां, दो बहू व एक बेटी के लगभग 30 लाख के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपये व 4 मोबाइल लूट लिए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”59″ order=”desc”]

उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान हथियारबंद अपराधी बच्चों की जान मारने की धमकी देते रहे। वही अपराधियों के द्वारा घर में रखे डीबी आर व क्लोज सर्किट कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। बुधवार की दोपहर 2:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी डा. गौरव कुमार ने बताया कि गृहस्वामिनी द्वारा डेढ़ लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवरात लूटने की प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे क्लोज सर्किट कैमरे को खंगालने में जुटी है। वही इस डकैती की घटना से नागरिकों में गहरा आक्रोश है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

Exit mobile version