Home पटना BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार...

BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल

Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार में BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया हैं। उन्होंने मीडिया कर्मी से बातचीत के दौरान कहा की यह घटना लोकतंत्र के लिए काफी दुखद है। साथ ही कहा की यह पूरी घटना सरकार की लापरवाही की वजह से घटित हुई हैं।  लोकतंत्र में किसी भी प्रकार का लाठी चार्ज बेहद दुखद है, किन्तु सीएम नीतीश जी की सरकार का केवल मात्र एक ही चरित्र रहा है कि जब भी कोई लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है तो सरकार लाठीचार्ज को प्राथमिकता देती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने इस पूरी घटना क्रम में गंभीर रूप से घायल हुए एक छात्र के इलाज की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की  मुझे जानकारी मिली है की एक बच्चे को गंभीर चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है। हम अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि उसका पैर टूट गया है। प्रशांत किशोर ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मांग की दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। घटना के संदर्भ में उन्होंने बताया कि विवाद BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर हुआ था।

जिसमे सरकार की लापरवाही स्पष्ट है। समय रहते इस मुद्दे पर उनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, जिसके कारण छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। अब, जब विवाद हुआ है, तो सरकार कह रही है कि परीक्षा एक ही पेपर से होगी और नॉर्मलाइजेशन की कोई बात नहीं है। जो की सरकार की कार्यशैली की विफलता को दिखाता है। सरकार को पहले ही स्पष्ट करना चाहिए था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। यदि यह स्पष्टता होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती। लेकिन सरकार की लापरवाही और संवाद की कमी के कारण यह विवाद हुआ।

 

 

Exit mobile version