Home पटना मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त

मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त

Bihar: पटना में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा नेता नीतिश द्विवेदी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ (VIP) विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हो गए। जिन्हे VIP के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई एवं पार्टी में स्वागत करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।  मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी के द्वारा कहा गया की नीतिश द्विवेदी युवा नेता हैं एवं इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हैं। ये अपने संगठन को लेकर पूरे देश में घूमते रहे हैं। मुझे खुशी है कि अब उनके व्यक्तित्व एवं  ज्ञान का लाभ VIP को भी मिलेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने कहा की अब ये बिहार में रहकर समाजसेवा एवं राजनीति करना चाहते हैं। मुकेश साहनी के द्वारा उनके समर्थकों को भरोसा देते हुए कहा गया की नीतिश द्वेदी को सीवान, गोपालगंज, छपरा में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। वही मिलन समारोह के बाद CM नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए मुकेश साहनी ने पत्रकारों से कहा की अब CM नीतीश कुमार का राजनीति में समय समाप्त हो गया है। अब उन्हें ‘ हैप्पी इनडिंग ‘ कर हम लोगों को उतराधिकारी घोषित कर देना चाहिए। साथ ही कहा की अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले चुनाव में जनता उन्हें हटा देगी। सहनी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी जाति होती है और सभी को अपने समाज के हक, अधिकार की लड़ाई लड़ने का अधिकार है।

हमारी प्रतिबद्धता गरीब, पीड़ित, पिछड़ा और कमजोर वर्ग के उत्थान की लड़ाई लड़ने को है। VIP पार्टी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है और सभी जाति, धर्म के लोगों को इस पार्टी में हिस्सेदारी मिलेगी। वहीं नितीश द्विवेदी ने कहा की  वे VIP की नीतियों से आकर्षित होकर समाजसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष बी के सिंह, संजीव मिश्रा, चंद्रदेव बिंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, सकलदेव बिंद, अर्जुन सहनी, विवेक कुशवाहा सुनीता सहनी आदि मौजूद रहे।

 

 

Exit mobile version