Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस को छापेमारी करते हुए शराब तस्करी सहित मारपीट मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार लोगों में शशि कुमार गौड़ उर्फ विपुल गौड़ पिता जगन्नाथ नाथ गौड़ ग्राम लोहरा एवं छोटू बिंद पिता लल्लन बिंद ग्राम खोराड़ीह के निवासी एवं कैलाश बिंद उर्फ कमल बिंद पिता हलकानी बिंद ग्राम बडडिहा एवं रामप्यारे बिंद पिता राम दयाल बिंद उर्फ नेऊर बिंद ग्राम शेरपुर के निवासी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए विजय प्रसाद के द्वारा बताए छठ्ठू बिंद एवं शशि कुमार गौड़ के ऊपर शराब तस्करी और बिक्री के मामले में कांड दर्ज है दोनों लोग अलग-अलग कांड में नामजद है दोनों लोगों के ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, जिन्हे गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं कैलाश बिंद उर्फ कमल बिंद ग्राम बडडिहा एवं रामप्यारे बिंद ग्राम शेरपुर मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी था, जारी वारंट के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार चारों लोगों को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।