Home अररिया अररिया में घर में घुस पत्रकार की गोली मार हत्या

अररिया में घर में घुस पत्रकार की गोली मार हत्या

ns news

Bihar: अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड वेलसारा गांव में शुक्रवार की सुबह घर में घुस दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की गोली मार का हत्या कर दी गई उनके सीने में गोली मारी गई है जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, चार वर्ष पहले उनके भाई शशि भूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मार का हत्या कर दी गई थी फिलहाल मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है और इस मामले के वह इकलौते गवाह थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव आया ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र हो गई और मुआवजे, बदमाशों गिरफ्तारी को मांग को लेकर ग्रामीणों ने उनके खिलाफ आक्रोश जताया, लगातार हो रही घटनाओं से आम लोगों का पुलिस प्रशासन से मोह भंग हो गया है, पुलिस प्रशासन घटना के तुरंत सूचना पर नहीं पहुंची आक्रोशित लोगो ने अररिया डीएसपी, एसडीओ सहित पुलिस को घेर लिया उसकी वाहनों का आगे नहीं बढ़ने दे रह थे।

स्वजनों के अनुसार अपराधी पिछले दो-तीन दिनों से अपराधी विमल की रेकी कर रहे थे, जिसकी जानकारी विमल ने अपने साथियों को भी दी थी हालांकि उन्हें यह नहीं पता था की अपराधी उनकी हत्या कर देंगे, इस घटना को उनके भाई की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है, विमल के भाई कुमार शशिभूषण दबंग छवि के सरपंच हुआ करते थे बलसारा पंचायत में सरपंच रहते हुए उन्होंने वहां अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया था।

वर्ष 2019 में पंचायत में बाइक छीनने की घटना हुई थी, पीड़ित ने जब इसकी शिकायत शशिभूषण से की तो उन्होंने बाइक छीनने वाले की पिटाई कर दी पीड़ित को बाइक भी वापस कराई माना जाता है कि इसी घटना का बदला लेने के लिए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी 12 अप्रैल 2019 को वह एक मामले में गवाही देकर कोर्ट से लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी इस मामले में चार से पांच लोगों को नामजद किया गया था सभी आरोपितों की गिरफ्तारी भी गई थी लेकिन ये सभी अभी जमानत पर बाहर हैं, रानीगंज में पत्रकार पर हमला और हत्या की यह पहली घटना नहीं, इसके पहले भी एक दैनिक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को गोली मारी गई थी हालांकि उनकी जान बच गई।

बाइक सवार ने खड़ी ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 2 की मौत,1 घायल

पानी में डूबने से हुई युवक की मौत

उत्पाद पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने 5 ज्ञात एवं 1 अज्ञात को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग पर जानलेवा हमला मामले में 10 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुई FIR

उत्पाद विभाग के हवाई फायरिंग में दो लोगो को लगी गोली, नेशनल हाईवे 2 घंटे तक जाम

हाइवे पर खड़ी कंटेनर में पीछे से घुसी कार, चालक की बाल-बाल बची जान

झूठा केस दर्ज कराने एवं पुलिस को गुमराह करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

3 क्विंटल गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

स्कार्पियो ने खड़ी ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत 7 घायल

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान कहा, सरकार रामगढ़ में लाएगी मां गंगा का पानी

Exit mobile version