Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल से घटना की जानकारी ली पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भोपतपुर गांव निवासी मोहन कुमार चतुर्वेदी, पिता-दिवाकर चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और दो खोखा बरामद किया गया।
घायल ने बताया कि उसकी बड़ी मम्मी का पड़ोस के मोहन कुमार चतुर्वेदी से विवाद हो गया था जिसमें वह भी बीच-बचाव कर रहा था इस दौरान छत पर चढ़कर मोहन कुमार चतुर्वेदी के द्वारा पहले हवाई फायरिंग की गई और उनके परिवार को निशाना बनाकर गोली चलाई गई जिसमे गोली उनके बाएं हाथ में लगी, आरोपित आये दिन छत पर चढ़ कर फायरिंग करता है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि भोपतपुर गांव में शुक्रवार को नारद शर्मा के परिवार से पड़ोसी मोहन चतुर्वेदी का विवाद हो गया जिसमें आरोपित ने विपक्षी के घर की तरफ गोली चलाई जो नारद शर्मा के बाएं हाथ में लगी इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल भेजा गया जहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया है और मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहन कुमार चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया जहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।