Bihar: अररिया जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा केवल 15 रुपये के लेनदेन को लेकर एक महिला का नाक काट दिया गया है। घायल महिला की पहचान बुलबुल खातून के रूप में की गई है, जो समौल वार्ड नंबर 6 के मो इम्तियाज की पत्नी बताई जा रही है। दरसल यह पूरा मामला अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के त्रिसकुण्ड पंचायत के समौल हाट का है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलबुल खातून हाट के दुकान से कुछ सामान लेने गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डॉक्टर ने बताया कि नाक में काफी गंभीर चोट लगी है वो कट गया है। खून अधिक निकल जाने के कारण स्थिति ठीक नहीं है। फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पता चला है कि युवती पर हमला कर उसकी नाक काट दी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।