Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा मोड़ के समीप से पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए उत्तर प्रदेश से लाए जा रहे बोलेरो में भरकर अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद कर लिया है, मौके पर से एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है, जबकि दो भागने में कामयाब हो गए हैं, गिरफ्तार तस्कर की पहचान किशन यादव पिता सुरेंद्र यादव ग्राम सोहदबार थाना सैयदराजा जिला चंदौली यूपी के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी के मामले में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ शिवकुमार प्रसाद के द्वारा बताया गया पुलिस अधीक्षक कैमूर के आदेश के आलोक में भभुआ एसडीपीओ शिवकुमार प्रसाद के नेतृत्व में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब आने की सूचना पर अवंखरा मोड़ के समीप घेराबंदी की गई घेराबंदी को देखकर शराब तस्कर काफी तेजी से वाहन को लेकर भागने लगा, जिसे पीछा करते हुए पकड़ लिया गया, बोलेरो में कुल 3 लोग सवार थे जिसमें 2 लोग मौके पर से चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
एक तस्कर किशन यादव को पकड़ लिया गया, जांच के दौरान बीच वाले सीट से 4 पेटी प्रत्येक में 12 पीस कूल 48 पीस 750ml का रॉयल चैलेंज सिलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की बरामद किया गया, जबकि पीछे वाली सीट पर कुल 36 पेटी प्रत्येक में 48 पीस कूल 1728 पीस प्रत्येक 180ml 8 पीएम का टेट्रा पैक बरामद हुआ है, जो कुल 356.04 लीटर है।
पूछताछ के दौरान किशन यादव के द्वारा उत्तर प्रदेश के चंदौली से शराब लाने की बात बताई गई है अन्य पुछताछ जारी है, शराब तस्करी में उपयोग किया जाने वाले बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है जबकि तस्कर के पास से एक लाल रंग का विवो एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिसका स्क्रीन टूटा हुआ है।