Home चैनपुर साउंड बॉक्स में लाया जा रहा शराब पुलिस ने पकड़ा एक गिरफ्तार...

साउंड बॉक्स में लाया जा रहा शराब पुलिस ने पकड़ा एक गिरफ्तार एक फरार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा दो ऑटो रिक्शा पर साउंड बॉक्स एवं कार्टून में छुपा कर लाया जा रहे, अंग्रेजी शराब बरामद की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसकी कुल मात्रा 125 लीटर से ऊपर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी यूपी से ऑटो रिक्शा में छुपा कर अंग्रेजी शराब की खेप शिवसागर ले जाया जा रहा हैं, सूचना के सत्यापन के लिए अमांव राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 पर सादे कपड़े में पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल की जाने लगी, यूपी की तरफ से एक ऑटोरिक्शा आ रही थी जिसे रुकवा कर जांच पड़ताल किया जाने लगा।

जिसमें काफी संख्या में शराब पाए गए जांच के दौरान साउंड बॉक्स सहित टेंपो के अलग-अलग जगह पर गुप्त तहखाना बनाकर रखे गए कुल 89.22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, बरामद शराब में 8 पीएम का स्पेशल स्कॉच 180ml 304 पीस, रॉयल स्टेज 750ml का 24 पीस, रॉयल स्टेज 375ml का 44 पीस बरामद किया गया है , पूछताछ में शराब तस्कर जो कि वाहन चालक और वाहन स्वामी भी है उसने अपना नाम दानिश फारुकी पिता स्वर्गीय फिरोज फारुकी बताया जो रोहतास जिले के शिवसागर का निवासी हैं रामनगर से शिवसागर शराब लेकर जा रहा था।

वहीं दूसरी सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक और ऑटो पर एक तस्कर शराब लेकर आ रहा है अमांव के समीप ही ग्राम साहें बाहें के पास घेराबंदी की गई पुलिस को देख चालक ऑटो रिक्शा को छोड़ मौके पर से भाग निकला, जांच के दौरान उसी तरीके से छुपा कर रखे गए रॉयल स्टेज व्हिस्की 375ml के 27 पीस एवं 8:00 पीएम के 144 पीस प्रत्येक 180ml के टेट्रा पैक बरामद किए गए, फरार शराब तस्कर की पहचान की जा रही है, गिरफ्तार शराब तस्कर से अन्य और पूछताछ जारी है, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

Exit mobile version