Home राष्ट्रीय खबरें Bipin Rawat death news: CDS जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका कि तमिलनाडु...

Bipin Rawat death news: CDS जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान मौत

CDS जनरल बिपिन रावत

Bipin Rawat death news: New Delhi desk :- एक बड़ी खबर है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहे सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार की दोपहर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हेलीकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे, इस हादसे में विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस हादसे में इकलौता सर्वाइवर रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से जख्मी है, जिन्हें वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम तक दिल्ली पहुंचने की बात बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

वही इस बड़े हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है जबकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, जिसके बाद घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस हादसे के बाद रक्षा मंत्रालय पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर रक्षा मंत्रालय में आम बैठक भी हुई है, वहीं संसद में बयान जारी करने के बाद बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री सिंह भी घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं, वहीं तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी ने नीलगिरी जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की है।
बताया जा रहा है कि जनरल रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली लाने के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे, गुरुवार शाम तक सभी 13 लोगों का पार्थिव शरीर दिल्ली ले आने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है, वहीं जानकारों की मानें तो पार्थिव शरीर लाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद वालिंगटन अस्पताल जाएंगे।

वहीं दुर्घटना के विषय में बताया जा रहा है कि नीलगिरी पहाड़ियों में जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह एक जंगली इलाका है, जिसकी वजह से मलबे तक पहुंचने में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, सामने आए वीडियो को देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर मलबा बिखरा हुआ है और लोग घने धुएं और आग के बीच राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं, हालांकि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के दौरान एक पेड़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिसे देखकर यह सहज ही समझा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के नीचे गिरने की गति कितनी तेज होगी, इस भयंकर हादसे को लेकर पूरे देश के लोगों में गहरा शोक है।

Exit mobile version