Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया जिसमें एसएसपी समेत तीन पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं इस दौरान रांची आए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की गाड़ी पर भी हमला किया पत्थरबाजी के दौरान कुछ लोगों ने महावीर मंदिर में छिपने की कोशिश की जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मंदिर पर भी पथराव करना शुरू कर दिया इस घटना से हिंदू संगठनों का भी गुस्सा भड़क उठा और इसके बाद रांची में धारा 144 लागू कर दी गई है हालांकि पहले कहा जाए कि प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
रांची में इंटरनेट सुविधा शनिवार की सुबह 6 बजे तक बंद कर दी गई, महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी के दौरान बचने के लिए लोग मंदिर में छिप गए इसके बाद मंदिर पर भी पत्थरबाजी की गई, पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे साथ ही हवाई फायरिंग की, मुस्लिम संगठन शुक्रवार को बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का विरोध कर रहे थे, विरोध में सुबह से ही डेली मार्केट की 3000 से ज्यादा दुकानें बंद रही जुम्मे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए पुलिस ने उन्हें रोका तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस से भिड़ंत हो गई।
हिंसा के बाद रांची डीआईजी अनीश गुप्ता ने मोर्चा संभाला और आंसू गैस के लगातार गोले दागे, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती मेन रोड पर कर दी गई है, लोग सुबह से ही हिंसा न करने की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से करते रहे लेकिन इन अपीलों का कोई असर नहीं हुआ।
घटना के 4 घंटे के बाद झारखंड कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे अचानक इस चिंताजनक घटना के बारे में जानकारी मिली झारखंड की जनता हमेशा बहुत संवेदनशील और सहनशीलता रही है घबराने की जरूरत नहीं है मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसे किसी भी गतिविधि में भाग लेने से परहेज करें जिससे इस तरह के अपराध और हो, वही देशभर में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है गृह मंत्रालय का कहना है कि इस तरह की हिंसक घटनाओं में उपद्रवी पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।