Bihar: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक दरोगा की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है, ग्रामीणों के मुताबिक उक्त दरोगा का गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे, ग्रामीणों के द्वारा लगातार मना किए जाने के बावजूद भी दरोगा के द्वारा उक्त महिला से मिलने के लिए लगातार गांव में आने का कार्य किया जा रहा था, जिस कारण से ग्रामीण काफी नाराज थे। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल दरोगा की पहचान एएसआई शिव शंकर सिंह के रूप में की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि एएसआई शिव शंकर सिंह गांव की एक महिला से प्रेम करते थे उसी से मिलने के लिए वह मंगलवार को बैरागी सोनबरसा पहुंचे थे, जिसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लग गई जिसके बाद सब ने मिलकर शिव शंकर सिंह को पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर मारपीट की जाने लगी काफी लंबे समय तक ग्रामीणों के द्वारा उक्त दरोगा को बंधक बनाए रखा गया, इसके बाद जब स्थानीय थाना को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शिव शंकर सिंह को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले आई।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई 10 वर्ष पहले चिउटाहां में तैनात थे, उस दौरान सोनबरसा गांव की एक महिला उनके यहां दूध देने जाती थी, महिला के आने जाने के क्रम में उस महिला से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, जिसके बाद शिव शंकर सिंह का वहां से ट्रांसफर हो गया ट्रांसफर होने के बाद भी वह महिला से मिलने के लिए लगातार गांव में आते रहते थे, इस बात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी थी
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिव शंकर सिंह को समझाया गया था, मंगलवार को भी वह अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचे जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें समझाने बुझाने लगे, मगर उस दौरान शिव शंकर सिंह ग्रामीण पर अपना पुलिसिया रौब झाड़ने लगे, इस बात को लेकर ग्रामीण और शिव शंकर सिंह यादव दोनों में बहस शुरू हो गई जिसके बाद गांव वाले एकजुट होकर दरोगा को पीटने लगे और बंधक बना लिया, बताया जा रहा है कि शिव शंकर सिंह यादव पटना में विशेष शाखा में तैनात हैं।
- एक ही परिसर में संचालित स्कूलों में तनाव, छात्राओं से अश्लील हरकत का आरोप, जांच को पहुंचे ASP
- 5 बच्चो संग पिता ने फांसी लगा किया आत्महत्या, 4 की मौत
वहीं इस मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों का तर्क है कि एएसआई जब यहां तैनात थे उस दौरान महिला से उनका अवैध संबंध था इसके बाद उनका यहां से ट्रांसफर हो गया वह चले गए उसके बावजूद भी उनका लगातार गांव में आना-जाना चर्चा का विषय बना हुआ था, पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा था, बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा था, जिसे लेकर उनको समझाने का प्रयास किया गया मगर वह मारे नहीं जिसके बाद यह घटना घटित हुई है।
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है इसकी जांच कराई जा रही है, जब एएसआई की ट्रांसफर हो चुकी है उसके बावजूद भी थाना क्षेत्र में बार-बार आकर किसी महिला से मिलना बिल्कुल गलत है, मामला सत्य पाए जाने पर कार्रवाई होगी साथ ही इस मामले में एएसआई के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी जाएगी।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद