Home भगवानपुर 7 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, गश्ती में दो शराबी भी...

7 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, गश्ती में दो शराबी भी गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम भगवानपुर हनुमान घाट सड़क पर बाइक जांच के दौरान अधौरा की तरफ से आ रहे बाइक पर पॉलिथीन के झोले में गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को पुलिस ने बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

पुलिस ने बताया कि हनुमान घाट के पास अधौरा से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी इसी क्रम में अधौरा की तरफ से आ रहे एक हीरो कंपनी की बाइक की पुलिस ने तलाशी ली तो बाइक पर युवक प्लास्टिक के झोले में कुछ लिए हुए था जिसकी पुलिस ने जांच करनी चाहिए तो युवक आनाकानी करने लगे जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने झोले की जांच की तो दो झोले गांजा मिला, इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को बाइक के साथ जब्त कर लिया और उन्हें थाने ले आई बरामद किए गया गांजा 7 किलो 100 ग्राम है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के थाना होलागढ़ के गांव तिवारीपुर के राधे कृष्ण शुक्ला के पुत्र सुमित शुक्ला तथा बबलू शुक्ला के पुत्र नीरज शुक्ला बताए जाते हैं दोनों तस्करों से पूछताछ में पता चला कि उत्तर प्रदेश से गांजा लाकर कैमूर के तेलहार कुंड के आसपास देते थे, फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत दो को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान भगवानपुर गांव के राजेश मुसर और डब्ल्यू मुसर के रूप में की गई है पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Exit mobile version