Home मधुबनी बेनीपट्टी नरसंहार कांड में 50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

बेनीपट्टी नरसंहार कांड में 50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सिपाही को बंधक बनाकर दो नेपाली बंदी न्यायालय परिसर से फरार

Bihar: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर गांव में मार्च 2021 में होली के दिन हुए एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं 50 हजार का इनामी मुख्य आरोपित को गुरुवार को बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया, बिहार से एसटीएफ की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर उसे कोना ट्रक टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया है जहां वह चुप कर रहा था। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हत्या

एसटीएफ के एक सदस्य ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम नवीन कुमार झा है उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी वही बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी को पकड़ने के दौरान इसके साथ मुठभेड़ भी हुई और आरोपित ने टीम के पहुंचते ही भागने की कोशिश की इस दौरान हाथापाई में एक एएसआई घायल हो गए हैं आरोपित ने एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की लेकिन उसे दबोच लिया गया फिलहाल घायल एएसआई अमरेंद्र किशोर किशोर का इलाज हावड़ा के गैर सरकारी अस्पताल में किया गया। ‌

जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में 5 लोगों की सामूहिक हत्याकांड में नामजद आरोपी थे जिस पर 50 हजार का इनाम था उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है, बताते चलें कि होली के दिन पिछले वर्ष 29 मार्च को महमूदपुर गांव में सामूहिक हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी जिसमें तीन सगे भाई थे और एक बीएसएफ जवान भी शामिल था जो होली की छुट्टी पर घर आया था, मृतकों में पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह के तीन पुत्र रणविजय सिंह, अमरेंद्र सिंह व विरेंद्र सिंह के साथ ही उनका भतीजा बीएसएफ जवान राणा प्रताप सिंह एवं रुद्र नारायण दास शामिल थे।

Exit mobile version