Home चांद पंचायत समिति के बैठक में सदस्यों ने लगाया अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का...

पंचायत समिति के बैठक में सदस्यों ने लगाया अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सभाकक्ष में शुक्रवार के प्रमुख अनिल सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई, बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने अधिकारियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है, 11:30 बजे पंचायत समिति के बैठक शुरू हुई बैठक शुरू होते‌ हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा, प्रतिनिधियों के साथ कोई अधिकारी दुर्वयवहार करते हैं तो संज्ञान में लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पंचायत समिति की बैठक में सदस्य चंदन सिंह ने शिक्षा पदाधिकारी से सवाल किया था कि निजी स्कूलों में सरकार के गाइडलाइन का ध्यान नहीं दिया जा रहा है उन्होंने शिक्षा अधिकारी से ऐसे निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की थी, वही सदस्य सतीश सिंह पटेल ने कृषि विभाग के द्वारा वीज वितरण में धांधली का आरोप लगाया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा वीज वितरण किसानों के बीच में किया गया है उप प्रमुख दिनेश बिंद ने शिविर में मनरेगा में सिलेक्टेड मजदूरों से काम करने का आरोप लगाया है ऐसे लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया जो काम नहीं करते, वही सदस्य दाउ सिंह वृक्षारोपण में अनियमितता का आरोप लगाया है।

सदस्य सतीश सिंह पटेल ने कहा कि मनरेगा द्वारा लगाए गए पौधों में खाद नहीं पानी नहीं दिया जा रहा है, मनरेगा द्वारा लगाए गए पौधे सूख रहे हैं वही पंचायत समिति सदस्य जगनारायण राम ने आरोप लगाया कि डीलर राशन लाभुकों से अधिक पैसा ले रहे हैं, सदस्यों ने पीएचडी के द्वारा लगाए गए नल जल योजना में ग्रामीणों को समुचित पानी नहीं मिल रहा है, पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों का आरोप था कि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का अधिकारी के द्वारा प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं किया जा रहा बैठक में सदस्यों की चिंताओं से सहमत बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि सदस्यों के द्वारा लगाए गए समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और पंचायत प्रतिनिधि व सम्मानित नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, बैठक में सदस्यों ने बिजली विभाग के द्वारा मनमानी तरह से बिजली बिल लगाने की समस्या को भी जोर शोर से उठाया।

Exit mobile version