Home रामगढ़ अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बालक जख्मी, गम्भीर अवस्था में...

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बालक जख्मी, गम्भीर अवस्था में रेफर

घटना के बाद सड़क पर जुटी लोगों की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ स्थानीय बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित कार के चपेट में आने से एक बालक जख्मी हो गया। घायल आठ़ वर्षीय बच्चा गोलू कुमार सराय गांव का निवासी बताया जा रहा है, जो अपनी मम्मी के साथ बाजार आया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बालक जख्मी, गम्भीर अवस्था में रेफर
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बालक जख्मी, गम्भीर अवस्था में रेफर

Child injured after being hit by uncontrolled car, referred in critical condition

A boy was injured after being hit by an uncontrolled car near Punjab National Bank at Ramgarh local market in Kaimur district on Thursday afternoon. The injured eight-year-old child is said to be a resident of Golu Kumar Sarai village, who had come to the market with his mother.

इस घटना के बाद इकठ्ठा हुई भीड़ ने आनन-फानन में जख्मी बालक को एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां बालक का इलाज कर चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। उक्त गाड़ी सफेद रंग की अर्टिगा महुआरी गांव की बताई जा रही है।

After this incident, the crowd gathered hurriedly rushed the injured child to a private hospital, where after treating the child, the doctors referred him to the Higher Center after seeing his serious condition. The said vehicle is said to be of white colored Ertiga Mahuari village.

जानकारी के अनुसार महिला शांति देवी अपने आठ वर्षीय बच्चे के साथ बाजार आई थी, वे कुछ समानों की खरीदारी कर आंबेडकर चौक से दुर्गा चौक की तरफ आ रही थी। अभी पीएनबी बैंक के समीप पहुंची थी तभी बक्सर की तरफ से आ रही, अनियंत्रित अर्टिगा गाड़ी की चपेट में उसका बच्चा गोलू आ गया, जिस कारण यह घटना घटीत हुई।

According to the information, the woman Shanti Devi had come to the market with her eight-year-old child, she was coming from Ambedkar Chowk to Durga Chowk after shopping for some items. PNB had just reached near the bank, when an uncontrolled Ertiga car coming from Buxar’s side got hit by her baby Golu, due to which this incident happened.

Exit mobile version