Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हजरा पुल के समीप से चैनपुर पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में तहखाने में छुपाकर लाया जा रहा अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए मौके पर से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार लोगों में चंदन कुमार पिता रामविलास महतो बाजार समिति केला मंडी पंचवटी नगर थाना बहादुरपुर पटना एवं गोलू कुमार पिता स्वर्गीय दिलीप महतो मृत्युगंज पानी टंकी थाना मेहंदीगंज पटना के निवासी का नाम शामिल है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गुप्त सूचना मिली थी, उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन में बनाए गए तहखाना में छुपा कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पटना ले जाया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए हजार पुल के समीप पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई और पिकअप वाहन को रुकवाकर जांच पड़ताल किया जाने लगा जांच के क्रम में पूरा पिकअप वाहन खाली था, मछली के कुछ खाली थर्माकोल के कार्टून लदे हुए थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
बारीकी से जांच करने पर पिकअप के अंदर बने तहखाना में से 2352 पीस 8 पीएम के अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180ml एवं ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 957 पीस शराब प्रत्येक 180ml जबकि रॉयल स्टेज ब्रांड के 750ml के 55 पीस अंग्रेजी शराब कुल 636.87 लीटर शराब बरामद किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”48″ order=”desc”]
पूछताछ के क्रम में शराब तस्करों के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश से इनके द्वारा पूर्व में भी शराब पिकअप में बने तहखाने में छुपा कर ले जाया गया है, गिरफ्तार शराब तस्करों से अन्य और पूछताछ करने के उपरांत उन्हें मेडिकल जांच करवाते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”101″ order=”desc”]