Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर के समीप पुलिस के द्वारा एक शराब तस्कर को 672 पीस अंग्रेजी टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके पर से एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि यूपी से एक तस्कर शराब लेकर आ रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए भुवालपुर पुल के समीप घेराबंदी की गई, और वाहन जांच किया जाने लगा, तभी एक सफेद मारुति वैगनआर कार आते हुई दिखी, जिसे पुलिस के द्वारा रुकवाया जाने लगा।
जिसपर पुलिस को चकमा देते हुए उक्त कारोबारी चरवाहा विद्यालय की तरफ भागने लगा पीछा करते हुए बड़ी तकिया के रास्ते में चरवाहा विद्यालय के समीप घेराबंदी करके पकड़ा गया, जांच के दौरान कार से 14 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 पीस 672 पीस 8 पीएम का टेट्रा पैक प्रत्येक 180ml बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने खुद को रोहतास जिले के दावत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चातर के निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र विनोद कुमार बताया, मौके पर से तस्कर को गिरफ्तार करने के उपरांत कार को जब्त कर चैनपुर थाना लाया गया, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब तस्कर को शुक्रवार भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।