Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीह गुलड़िया में एक विवाहिता की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक महिला की पहचान जोगिंदर राम की 33 वर्षीय पत्नी चंदा देवी के रूप में हुई है।
इस मामले को लेकर विवाहिता चंदा देवी के मायके के परिजनों के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि ससुराल वालों के द्वारा जहर खिलाकर हत्या कर दी गई है, साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से आनन फानन में शव को जला दिया गया, ताकि कोई सबूत ना मिले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं इस मामलें में मृतक विवाहिता चंदा देवी के ससुर विश्राम राम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, घटना के तीन दिन पूर्व बहू चंदा देवी अपने मायके गई थी जहां से 9 अप्रैल बुधवार की दोपहर डीह गुलड़िया अपने ससुराल पहुंची, अपने साथ कुछ दवा लेकर आई थी वह खा ली इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी उल्टियां होने लगी, पुत्र जोगेंद्र राम के द्वारा इलिया इलाज के लिए ले जाया जाने लगा, बीच रास्ते में ही चंदा देवी की मौत हो गई।
इसके बाद मृतका चंदा देवी के पिता राजकुमार राम को इसकी सूचना देते हुए शव को गांव पर लाया गया, रात 10 बजे तक जब मृतका के पिता राजकुमार राम नहीं पहुंचे तो गांव के ही शमशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया एक विवाहिता की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी, मृतक के पिता के द्वारा जहर देकर हत्या कर शव को जला देने का फोन पर सूचना दिए थे, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच की गई है मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।