Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा शुक्रवार की रात्रि कुदरा स्टेशन से एक लापता बच्चे को बरामद किया गया है, जो एक दिन पूर्व लापता हुआ था। वही बच्चे की बरामदगी से परिजनों में खुशी है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सासाराम आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कुदरा थाना से उन्हें सूचना प्राप्त हुई की लालापुर निवासी अनिल साह का 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार लापता हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद बच्चे की तस्वीर प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सासाराम स्टेशन पर तैनात ड्यूटी स्टाफ के साथ कुदरा व शिवसागर रोड स्टेशन कैंपिंग ड्यूटी को बच्चे की तलाश करने का निर्देशित दिया। इसी दौरान शुक्रवार की रात्रि करीब 11:15 बजे कुदरा कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी मनजी पासवान ने 63318 डाउन भभुआ-आरा पैसेंजर को पास कराने के दौरान उक्त बच्चे को गाड़ी से उतरते हुए देखा। संदेह होने पर उसे रोककर नाम पता पूछा। कुदरा थाना से प्राप्त तस्वीर से उसका मिलान किया।
बच्चे ने अपना नाम सन्नी कुमार पिता अनिल साह ग्राम लालापुर कुदरा बताया। तस्वीर से बच्चे का चेहरा मिलते ही कैंपिंग स्टाफ द्वारा कुदरा थाना को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक सती रमन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बच्चे को सौंप दिया गया। जहां उसकी मां ने बच्चे की पहचान की। उसकी सकुशल बरामदगी से परिजन काफी खुश नाराज आए।
Post Views: 186