Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र डीहा गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो जाने की घटना सामने आई है, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया मृतक महिला की पहचान मदन यादव की 36 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा देवी के पति मदन यादव मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं जबकि सीमा देवी डीहा स्थित अपने घर में अपने दो बच्चों के साथ अकेली रह रही थी, बताया जा रहा है सुबह के पहर मोबाइल पर पति एवं पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, इसी बात को लेकर विवाहिता के द्वारा गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली गई, मृतक महिला के दो लड़के हैं जिसमें एक 8 वर्ष का जबकि दूसरा 5 वर्ष का है, बताया जा रहा है पति के द्वारा घर के लिए घर खर्च के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे, इसी बात को लेकर मोबाइल पर पतिपत्नी के बीच बहस हो रही थी।
वही मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पूरा परिवार अलग-अलग रहता है सीमा देवी अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी सुबह के पहर अचानक से उनके घर में लोग चले गए तो देखा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतारकर चौकी पर लिटाया गया, तब तक पुलिस पहुंच गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया रविवार की सुबह 10:30 बजे कुछ लोगों के द्वारा सूचना दी गई की एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है, घटना की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो घर में रखे गए चौकी पर शव रखा हुआ पाया गया, जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, पुछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पति मुंबई रहकर कुछ कार्य करते हैं घर में महिला अकेली रहती थी महिला की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही हो पाएगा।