Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के गवई मोहल्ले में संपत्ति बंटवारे को लेकर पिता पुत्र और भाइयों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जिसके बाद थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम हाटा गवई के निवासी जयप्रकाश शर्मा पिता विष्णु शर्मा ने बताया, अपने कमाई से सहयोग करते हुए पिता से कुछ जमीन खरीद करवाई गई थी, जिसमें भाइयों के बीच मौखिक बंटवारा हुआ और सभी लोग मकान बनाकर रहने लगे वर्तमान समय में पिता विष्णु शर्मा के द्वारा अन्य चार भाइयों को उक्त जमीन रजिस्ट्री कर दी गई है और इन्हें बेदखल कर दिया गया है, जबकि अपने जीवन की सारी कमाई जयप्रकाश शर्मा के द्वारा जमीन खरीदने में लगा दी गई।
रविवार की सुबह जब जमीन रजिस्ट्री के बात इन्हें पता चली तो वह अपने पिता से पूछताछ करने लगे पूछताछ के दौरान पिता के द्वारा कहा जाने लगा कि संपत्ति उनके नाम पर है वह जिसे चाहे उसे दे सकते हैं जिसके बाद भाइयों के द्वारा विवाद उत्पन्न कर दिया गया और मारपीट की जाने लगी जिसमें यह घायल है, जहां से थाने पहुंचकर शिकायत किए है थाने के माध्यम से चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां उनका हुआ है।