Home चैनपुर हाटा बाजार से नशे में हंगामा करते 6 लोगों को पुलिस ने...

हाटा बाजार से नशे में हंगामा करते 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा बाजार से स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के द्वारा छह लोगों को नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, इसमें 5 लोग शिवसागर रोहतास के निवासी हैं जबकि एक भगवानपुर मातर के निवासी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से सूचना दी गई थी कुछ लोगों के द्वारा नशे में शोर-शराबा हंगामा किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा संबंधित लोगों को पकड़कर पूछताछ किया जाने लगा जिसमे सोहराब फरुकी पिता लालबाबू फारूकी, मुन्ना फारुकी पिता सलीम फारुकी, आमिर आलम पिता जुमराती फारूखी, नासिर हुसैन पिता यासीम फारुकी, सोनू राईन पिता शहाबुद्दीन राईन सभी ग्राम शिवसागर थाना शिवसागर जिला रोहतास के निवासी का नाम शामिल है।

वही एक युवक सुग्रीव कुमार पिता विजय कुमार केवट मातर भगवानपुर के निवासी का नाम शामिल है।
गिरफ्तार सभी लोगों को शराब पीने की पुष्टि के लिए चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच कराया गया जहां पर अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version