Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा नगर पंचायत के हाटा गवई में मारपीट के मामले में फरार चल रहे 4 आरोपितों के घर चैनपुर पुलिस के द्वारा न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चस्पा किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दें 7 जनवरी 2023 की सुबह 6:30 बजे के करीब हाटा गवई में मारपीट की घटना घटित हुई थी, मामले में चंद्रसेन प्रसाद पिता कुंवर गौड़ के द्वारा गांव के ही धर्मेंद्र चौहान, सुशील चौहान, गोविंद चौहान, कमंडल चौहान, रामबाबू चौहान, श्याम बाबू चौहान एवं जितनी देवी के ऊपर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में फरार चल रहे, आरोपित जितनी देवी पति सियाराम चौहान रामबाबू एवं श्याम बाबू दोनों के पिता लल्लन चौहान एवं गोविंद चौहान पिता कमंडल चौहान सभी ग्राम हाटा गवई के निवासी के गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई, मगर लगातार सभी लोग फरार हैं।
जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की का इश्तेहार आरोपितों के घर डुगडुगी बजवाते हुए चश्पा करवाया गया है एवं इश्तेहार स्थानीय लोगों को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया भी गया है, निर्धारित समय अवधि में अगर संबंधित आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उन सभी लोगों के घरों में न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।