Home सारण सारण में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट 3 मंजिला मकान पूरी तरह...

सारण में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट 3 मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट

Bihar: सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोदाईबाग गांव में रविवार की सुबह 11:45 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं और अब तक 6 लोगों का शव निकाला गया है धमाका इतना जोरदार था कि जिस तीन मंजिला मकान में पटाखा फैक्ट्री संचालित थी वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया मृतको में मां, उनके दो बेटे, पोते और बहु शामिल हैं स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके की आवाज करीब 3 किलोमीटर दूर तक सुनी गई ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेस्क्यू ऑपरेशन

लोगों के मुताबिक मीना बेगम के घर में आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाए जाते हैं परिवार शादी विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है वहीं ब्लास्ट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पटाखे और वहां रखे बारूद में ब्लास्ट के बाद पूरा मकान ढह गया पुलिस वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में पटाखा बनाने की एक फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट गया पहला मामला नहीं है इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है।

खोदाईबाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्री है, मृतकों में मीना बेगम उनके दो पुत्र मुलाजिम और साबिर अली, मुलाजिम की पत्नी शबाना खातून, रिश्तेदार शहजाद की ब्लास्ट के दौरान मौत हो गई जबकि एक शव की पहचान नहीं हो पाई है छपरा सदर डीएसपी मुनेश्वर सिंह ने बताया कि जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है, ब्लास्ट की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुला रहे हैं साथ ही बम स्क्वायड की भी मदद ली जाएगी मलबा हटाए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ, विस्फोट के बाद आसपास के लोग घर और दुकान बंद कर फरार है पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है इलाके के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं।

Exit mobile version