Home सारण हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला-2025 की तैयारी शुरू, 13 कोषांग गठित – ‘सोनपुर आइडल’...

हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला-2025 की तैयारी शुरू, 13 कोषांग गठित – ‘सोनपुर आइडल’ रहेगा आकर्षण का केंद्र

सोनपुर मेला 2025: 3 नवंबर से होगा शुभारंभ, 13 कोषांग गठित – ‘सोनपुर आइडल’ रहेगा खास आकर्षण

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक

सारण (बिहार): ऐतिहासिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला-2025 को सफल बनाने के लिए सारण जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 13 कोषांगों का गठन किया गया है। हर कोषांग के लिए एक वरीय पदाधिकारी और एक नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस वर्ष सोनपुर मेला का शुभारंभ 3 नवंबर 2025 को होगा और समापन 4 दिसंबर 2025 को निर्धारित है।

इस बार का खास आकर्षण – सोनपुर आइडल

मेला में इस बार सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता के तहत “सोनपुर आइडल” का आयोजन किया जाएगा। तीन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। ऑडिशन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

मेला में होंगे कई विशेष कार्यक्रम

मेला परिसर में परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।

घुड़दौड़

सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल

पुस्तक मेला

राज्य के बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो “क्राफ्ट”

भव्य गंगा आरती

डॉग शो

सैंड आर्ट फेस्टिवल

इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासनिक तैयारी और बैठक

बैठक सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम अमन समीर ने की।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुईं।

गठित प्रमुख कोषांग

स्वागत समिति कोषांग – वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, नोडल वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी।

उद्घाटन एवं समापन समारोह कोषांग – वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता, नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश।

सांस्कृतिक कार्यक्रम कोषांग – वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी।

साफ-सफाई एवं पेयजल कोषांग – वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर।

बैरिकेडिंग एवं स्नान घाट सुरक्षा कोषांग – वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता, नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी।

अस्थाई विद्युतीकरण कोषांग – वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी नजारत उपसमाहर्त्ता।

प्रदर्शनी व स्टॉल अनुश्रवण कोषांग – वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता, नोडल पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा प्रभारी।

आउटडोर कार्यक्रम कोषांग – वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी।

चिकित्सा कोषांग – वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी।

विधि व्यवस्था कोषांग – वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता, नोडल पदाधिकारी मिंटू चौधरी।

प्रचार-प्रसार कोषांग – वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी।

सीएसआर कोषांग – वरीय प्रभारी नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी।

स्मारिका कोषांग – वरीय प्रभारी नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी।

डीएम का संदेश

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सोनपुर मेला बिहार की सांस्कृतिक पहचान है। सभी विभागों के बीच तालमेल और समय पर तैयारी से इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और सफल होगा।

Exit mobile version