ADS
Home सारण स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी, दो...

स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी, दो जख्मी

सारण घायल छात्र शाहिद अली

Bihar: सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के जीएस बंगरा स्थित सर्वोदय हाई स्कूल-सह-इंटर कालेज से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अचानक हिंसक झड़प शुरू हो गया। दरसल छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट में फिर चाकूबाजी में बदल गया। जिस कारण इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जीएस बंगरा के करण कुमार एवं रुदलपुर के शाहिद अली शामिल हैं। जिन्हे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जंहा उनका इलाज किया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही एकमा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी दो राजकुमार और जलालपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की एक छात्र ने चाकू निकालकर दूसरे के चेहरे पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के छात्रों में मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते विद्यालय का माहौल रणभूमि में बदल गया। वही घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों से दो छात्रों को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

वही घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासन को मामले में सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। विद्यालय के प्राचार्य जलाल यादव ने कहा कि मारपीट में शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनका नामांकन रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जलालपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी में स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।

 

Exit mobile version