Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं जिन जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है उनमें पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिला शामिल है।
रविवार को दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट रही तो रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट रही, बिहार में मॉनसून के दौरान 232.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है, बिहार में 2 जिलों को छोड़कर सभी 36 जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है, वहीं किशनगंज अररिया में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
बताते चले कि बिहार में मानसून लेट से आया है बारिश ना होने की वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, अच्छी बारिश ना होने की वजह से किसान भी परेशान है नदियों का जलस्तर बहुत कम हो गया है बिहार के 35 जिलों में सुखाड़ जैसे हालात हो गए हैं लेकिन पिछले 4 दिनों के बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है, बिहार में गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है हालांकि खतरे जैसी अभी कोई बात नहीं है।