Home कैमूर गांव लौट रहे युवक से दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने...

गांव लौट रहे युवक से दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे 30 हजार रूपए

ns news

Bihar: कैमूर जिले का सिसौड़ा मुखराव पथ अपराधियों के लिए छिनतई करने का अड्डा बन गया है शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे अपराधियों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दिया है पीड़ित युवक शैलेंद्र बिंद पिता शिव शंकर बिंद ग्राम पुराना सिंझुआ का बताया जा रहा है युवक ने बताया कि वह गांव से आधार कार्ड से लोगों का पैसा निकालने का काम करता है शनिवार को शाम 4:30 बजे को चंडेस के चौक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी से पैसा निकाल कर गांव वापस साइकिल से आ रहा था इस दौरान और गोरिया नदी के बीच ब्लू ब्लैक रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों जो चेहरा ढके और हेलमेट लगाए थे उन्होंने रास्ता रोक दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इसके बाद उन लोगों ने हथियार दिखाते हुए कहा कि पैसा निकालो नहीं तो मार देंगे उस समय पीड़ित के पास 30 हजार थे और उसने डर से वह पैसा दे दिया साथ ही अपराधी युवक का मोबाइल भी साथ लेते गए जिसे कुछ दूरी पर गोरिया नदी के पास जाकर फेंक दिए इसके बाद युवक के द्वारा फोन प्राप्त कर पिता और एक अन्य व्यक्ति को फोन किया गया और फिर उन लोगों के द्वारा इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत था इसलिए सूचना कुढ़नी थाने को दी गई, इससे पहले भी अपराधियों ने दिन के उजाले में चलती फिरती सड़क पर बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दिया है इससे क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है कुछ दिन पहले ही इसी सड़क पर बहपुरा और पटखौलिया के बीच हथियारबंद अपराधियों ने कलानी ने पीएनबी के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख बीस हजार रुपए छीने थे, पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन 3 दिन पहले ही किया था जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और फिर से एक और लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया।

Exit mobile version