सारण (बिहार): सारण जिले में एक वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में खुद को “पनिया बाबा” बताने वाले वैधजी पर धर्म परिवर्तन कराने और चमत्कारी पानी बेचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि बाबा लोगों को चमत्कार का लालच देकर गुमराह करता है और बीमारियां दूर करने का दावा करता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशासन हरकत में, जांच का आदेश
जिले के डीएम अमन समीर और एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार और मढ़ौरा एसडीओ को मामले की गहन पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आरोपों की सत्यता की हर स्तर से जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई तय है।
मदारपुर की सभा बनी विवाद का केंद्र
मामले की जांच में सामने आया है कि हाल ही में भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बाबा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। 10 सितंबर को हुई इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने फोर्स भी तैनात किया था।
हालांकि अब जिला प्रशासन ने घोषणा कर दी है कि भविष्य में किसी भी तरह के विवादित धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
चमत्कारी पानी का दावा और विवाद
वायरल वीडियो में पनिया बाबा पर आरोप है कि वह “जादुई पानी” के नाम पर लोगों को ठगता है। कहा जाता है कि वह इस पानी से बीमारियां ठीक होने और समस्याएं दूर होने का दावा करता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कार्य न केवल धोखाधड़ी की श्रेणी में आते हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पुलिस की चेतावनी और अपील
जांच टीम अब बाबा के कार्यक्रम और वीडियो की गहन छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। साथ ही, सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें। किसी भी संवेदनशील जानकारी की सूचना नजदीकी थाना को दें या फिर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर साझा करें।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”78″ order=”desc”]