Home सारण नींद में डूबे परिवार को बंधक बनाकर लूट, गृहस्वामी पर चाकू से...

नींद में डूबे परिवार को बंधक बनाकर लूट, गृहस्वामी पर चाकू से हमला – 1.20 लाख की संपत्ति लेकर फरार

सारण: हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 1.20 लाख की लूट, गृहस्वामी को चाकू मारा

एआई क्रिएट इमेज

Bihar, सारण: गुरुवार की रात रणपट्टी गांव की खामोशी अचानक चीख-पुकार में बदल गई। चार हथियारबंद बदमाशों ने चंद्रिका महतो के घर पर धावा बोला और पूरे परिवार को बंधक बनाकर घंटों तक आतंक मचाया। विरोध करने पर गृहस्वामी पर चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। अपराधी करीब 1.20 लाख रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मांझी थाना

खिड़की से दाखिल, घरवालों को बंधक बनाया

गांववालों के अनुसार, बदमाश रात करीब 1 बजे खिड़की के सहारे छत पर चढ़े और सीढ़ी से सीधे घर के अंदर दाखिल हो गए। उस वक्त परिवार नींद में था। अपराधियों ने कमरे में मौजूद चार लोगों को हथियार और चाकू दिखाकर बंधक बना लिया। उन्हें एक कमरे में बंद कर मारपीट की गई।

नकदी और गहनों पर हाथ साफ

लुटेरों ने अलमारी और ट्रंक की तलाशी ली और 15-20 हजार रुपये नकद व तीनों बेटियों के गहने लेकर चलते बने। गहनों की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। इस तरह बदमाशों ने परिवार की मेहनत की पूरी पूंजी लूट ली।

साहस दिखाने पर चाकू से हमला

इस बीच घर के बाहर सो रहे चंद्रिका महतो को शोरगुल से आभास हुआ। उन्होंने साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अपराधियों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंद्रिका को ग्रामीणों ने पीएचसी मांझी में भर्ती कराया।

गांव में दहशत, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

वारदात के बाद पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीणों का आरोप है कि मांझी थाना पुलिस रात में गश्ती नहीं करती, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version