Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- दुर्गावती में बस और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, 10 घायल, काशी से गया पितृपक्ष में शामिल होने जा रहे थे यात्री
- सांसद सुधाकर सिंह का बेतुका बयान: दोनों डिप्टी सीएम को कहा ‘ऊंट: नीतीश कुमार को बताया ‘ब्रेन डेड मुख्यमंत्री’
वहीं लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव को निशाने पर लिया है, रोहिणी में ट्वीट करके साधु यादव को लिखा कि कंस आज भी समाज में मौजूद है, उन्होंने साबित कर दिया रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो।
- अब आपके द्वार पहुंचेगी पासपोर्ट सेवा, 10 फरवरी से कैमूर में लगेगा 3 दिवसीय मोबाइल वैन कैंप
- अब हर सोमवार और शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में होगी जन-सुनवाई, 19 जनवरी से लागू नई व्यवस्था
साधु यादव के बयान के बाद से बेहद नाराज तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह साधु यादव हत्यारा है शिल्पी कांड में इसी का नाम आया था इसकी औकात कैसे हो गई कि हमारे परिवार पर ऐसी बयानबाजी करें मैं उसका भूत उतार दूंगा इस हत्यारे की औकात है मेरे सामने खड़े होने की औकात है तो मेरे सामने खड़ा हो जाए यह कंस है आप जानते हैं ना कि कंस का वध किसने किया था मैं भी कृष्ण हूं इस कंस मामा का वध मैं ही करूंगा मैं अभी वृंदावन में हूं पटना लौट कर आने दीजिए इसका गर्दा छुड़ा दूंगा उसको हम नहीं पब्लिक जूता मारेगी।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..!
बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 11, 2021
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर साधु यादव अपने माई का लाल है तो आये मुझसे भिड़ कर दिखाये, वह हत्यारा मुंह छुपा कर भाग जाएगा, उसकी औकात नहीं है सामने आने की उस को जलन हो रहा है कि हमारे परिवार कैसे आगे बढ़ रहा है 15 साल उसने मेरे पिताजी को बदनाम किया 2 रूपए का आदमी नहीं था और आज मेरे परिवार के दम पर अरबपति बन गया अब हमारे खिलाफ नीचता कर रहा है ऐसे नीच को ठीक करना तेज प्रताप यादव को आता है।
- 245 ग्राम ब्राउन शुगर और नशे की गोलियों के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार
- ढ़ाई लाख की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
बताते चलें कि साधु यादव ने कल तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी को लेकर काफी ओछी बयानबाजी की थी साधु यादव ने अपने भांजे तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के बारे में ऐसी ऐसी बातें कहीं जिसका कहना मुमकिन नहीं है साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी ने पूरे समाज को कलंकित कर दिया है यादव समाज इसका बहिष्कार करेगा, उसने जमात और समाज को बदनाम कर दिया, एक लड़की के लिए उससे पूरा समाज जमात और बिहार को छोड़ दिया ये लौंडा, इसने ऐसा गलत काम किया है जिससे मेरा ही नहीं पूरे यादव बिरादरी का सर शर्म से झुक गया।
हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया।
हमारी माँ-बहनों की इज़्ज़त को सरेआम बेइज़्ज़त करने वाले उस “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी माँ का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ।
या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर हीं दिखा दें! pic.twitter.com/5tzlbxd9uW
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 11, 2021
- सीओ के फर्जी हस्ताक्षर से नाजिर ने 24.27 लाख रुपये की कराई फर्जी निकासी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- शराब पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी
इतना ही नहीं साधु यादव ने कहा था कि सब बकवास कर रहा है कह रहा है बचपन की दोस्त है कोई बचपन की दोस्त नहीं है पीने वाली और उसके साथ फोटो खिंचवाने वाली बचपन की दोस्त हो गई पूरा फोटो वायरल हो गया है विधानसभा में बोला था कि सेल्फी लेने मेरे साथ कोई आ गया क्यों छुपा कर रखा था 8 सालों तक क्यों नहीं लोगों को बताया क्यों नहीं ओपन में शादी किया मुंह छुपा कर भाग रहा है फार्म हाउस में छुपकर शादी करता है बिहार में क्यों नहीं किया।
- बड़े पर्दे पर लौट रही है बिहार की बेटी काव्या कश्यप जोम्बी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘ज़ोर’ 6 फरवरी को करेगी धमाकेदार एंट्री
- महिला ने SI पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप
इतना ही नहीं साधु यादव ने दावा किया है कि तेजस्वी का राजयोग खत्म हो गया शादी से पहले उसका राजयोग था, अब शादी के बाद सब नाश हो गया बिहार की यादव भाइयों और हिंदू भाइयों से अपील है कि तेजस्वी को जूता मारो, लालू यादव बेटी की शादी यादवों में करेंगे और बेटे की शादी क्रिश्चियन से करेंगे, यही समाज बर्खास्त करेगा क्या पूरा यादव समाज तेजस्वी का बहिष्कार करेगा, खुलकर बहिष्कार करेगा, तेजस्वी के बाप की जमीनदारी बिहार नहीं है, अब आर पार होगा।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए