Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा अपनी सहेलियों के साथ हाटा ट्यूशन पढ़ने आई थी, जहां से अपनी एक सहेली के साथ लापता हो गई है, मामले को लेकर पीड़ित पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते शिकायत कि गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित पिता के द्वारा बताया गया है उनकी पुत्री पास के ही एक गांव की दो बहनों के साथ कोचिंग पढ़ने के लिए हाटा जाती थी, 9 अप्रैल की शाम जब वह ट्यूशन पढ़ने गई तो वापस नहीं लौटी काफी समय हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवारों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी, लगातार खोजबीन के दौरान यह पता चला कि पड़ोस के ही गांव की लड़की के साथ वह भभुआ गई थी।
भभुआ से किसी लड़के के साथ वह गई है, इन्हें पूर्ण विश्वास है कि पड़ोस के गांव की लड़की के द्वारा ही बहला फुसलाकर भभुआ के एक लड़की के साथ इनकी लड़की को लेकर कहीं चली गई है, थक हारकर थाने में पीड़ित पिता के द्वारा से शिकायत की गई है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया, लड़की के लापता होने की सूचना पिता के द्वारा दिया गया है, प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच की जा रही है।
Post Views: 27