Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूपापट्टी में दो उपभोक्ताओं के यहां विद्युत विभाग के टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए 26 हजार से अधिक का जुर्माना किया गया है, मामले को लेकर टीम ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है, विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए इनके अलावा इमरान अंसारी सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) एवं अन्य क्षेत्रीय कामगारों के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में ग्राम रूपापट्टी में अमर गौड़ पिता सूर्यदेव गौड़ विद्युत मीटर से बाईपास करते हुए विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए जिनके ऊपर 15170 रुपए का जुर्माना किया गया है।
जिसके उपरांत उसी गांव में गीता देवी पति संजय प्रसाद गौड़ के यहां जांच की गई तो उनके द्वारा भी विद्युत मीटर के पास से अतिरिक्त तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था, जिनके ऊपर 11266 का जुर्माना किया गया है, दोनों स्थलों से विद्युत चोरी में उपयोग किए जाने वाले पीवीसी तार को कट करते हुए मीटर को जब्त कर लिया गया है। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया विद्युत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 26