Home मोहनिया ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी...

ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को लहुरबारी गांव के समीप NH-30 पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत हो गई है, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना ग्राम निवासी राम नगीना साह के पुत्र मुन्ना साह के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा एक घंटा तक NH-30 मोहनियां आरा पथ को जाम रखा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना ग्राम निवासी मुन्ना साह अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ बाइक पर सवार होकर कपड़ा खरीदने कोचस जा रहे थे। इसी दौरान लहुरबारी गांव के समीप NH-30 पर अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मुन्ना साह की मौत हो गई एवं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए एवं NH-30 को जाम कर दिया।

सूचना पर मोहनियां थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। एक घंटा तक जाम लगने से NH-30 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने मुन्ना साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को सदर अस्पताल भभुआ भेजवाया। घायल गुड़िया देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

 

 

 

Exit mobile version