Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखमनपुर में मुर्गी को मारने का आरोप लगाते हुए घर में घुस मारपीट करने का मामला सामने आया है, पीड़ित महिला के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए दुलारी देवी पति स्वर्गीय शिव कुमार बिंद के द्वारा बताया गया, पति का देहांत हो गया है, यह घर में अकेली रहती हैं, गांव के ही प्रमोद बिंद के द्वारा दोपहर के वक्त मुर्गी को मारने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर गाली गलौज किया जाने लगा, जब महिला द्वारा विरोध किया गया तो मारपीट की जाने लगी।
शोर मचाने पर गांव के लोग बीच बचाव किए जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इन्हें बचाया गया, पीड़ित महिला के द्वारा बताया गया, पूर्व में भी इस तरह से मारपीट प्रमोद बिंद के द्वारा घर में घुसकर की गई है, तंग आकर यह थाने पहुंची है और शिकायत की है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर गश्ती दल को मौके पर भेजकर जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।