Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में चैनपुर विधानसभा प्रभारी चंद्र मोहन पाल एवं जिला प्रधान सचिव भोलेनाथ यादव की के द्वारा राजद के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की गई, बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई, अभियान को सुचारू तरीके से चलाने के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आसिफ मुन्ना जमा खान को भोला नाथ यादव के द्वारा रसीद की बुक सौंपी गई एवं सदस्यता अभियान का शुरुआत किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मौके पर मौजूद आसिफ मुन्ना जमा खान सहित भोले नाथ यादव ने सभी लोगों से अपील की लालू यादव के सदस्यता अभियान को एक संकल्प की तरह लें और इस मिशन को लगातार आगे बढ़ाते रहे, लोगों को संबोधित करते हुए आसिफ मुन्ना जमा खान ने कहा राजनीति के तहत लालू यादव को फंसाया गया है, जिस बात को पूर्व के सीबीआई चीफ ने पुलिस के सामने बयान दिया था, कि एक केस में 5 बार किसी को जेल भेजना न्याय नहीं है।
- गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा
उसी मामले में लालू यादव को सजा सुनाई गई है, राजद के नेता जगदानंद एवं तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, वहां से जरूर जमानत मिलेगी सहित कई बातें कही गई, मौके पर मौजूद राजद के अन्य कार्यकर्ताओं को राजद द्वारा चलाई जा रही सदस्यता मुहिम को सफल बनाने की अपील की गई, उक्त बैठक की अध्यक्षता सलाउद्दीन अंसारी जबकि संचालन नरेंद्र चौधरी के द्वारा किया गया बैठक में जावेद खान, नसीम अहमद, असलम खलीफा सहित काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR